पीस पार्टी सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी जनता के हक की लड़ाई -डा.अय्यूब

पीस पार्टी सहयोगी दलों के साथ लड़ेगी जनता के हक की लड़ाई -डा.अय्यूब !
संतकबीर नगर – मगहर! जनसम्पर्क अभियान चलाकर जनता के बीच जाना उनकी समस्यायें सुनना,उनके हक की लड़ाई के साथ ही उनके समस्याओं के समाधान के लिये हर सम्भव संघर्ष करने का कार्य उनकी पार्टी व सहयोगी दल के द्वारा की जायेगी।उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम लेकर आयेंगे। उक्त बातें मंगलवार को नेशनल हाइवे स्थित पीस पार्टी के राष्ट्रीय एकता भवन धौरहरा में आप से बात और आपका साथ, कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद अय्यूब ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं।
आगे कहा कि अपने सहयोगी दलों किसान पार्टी, एकलब्य पार्टी के साथ मिलकर सभी विधान सभाओं में जाकर जनकी समस्याओं के सुनने के साथ ही उन्हें देश की दशा व राजनीति के बारे में भी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। आज पार्टी 15-16वर्ष पुरानी हो चुकी है। जनता के बीच जाकर उनमें उत्साह भरना, नये नौजवानों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के साथ ही पार्टी के संगठन से जोड़ने का कार्य किया जा राहा है। साथ ही पार्टी की मजबूती कैसे हो इसके लिये उनकी राय भी ली जा रही है। आज सत्ताधारी पार्टियां भ्र्ष्टाचार में लिप्त होकर बेरोजगारी, गरीबी आदि मुद्दों से भटक चुकी है। ये पार्टियां सिर्फ मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ाना, धर्म की राजनीति करना इन का कार्य रह गया है। जिसका पीस पार्टी ने सदैव विरोध किया है और करते रहेंगे। दो दिन तक हर विधान सभा का भृमण करने के साथ ही निवास भी करेंगे।क्षेत्र, समाज, देश की समस्याओं पर भी चर्चा के साथ समाधान की बात करेंगे। उनकी पार्टी बड़ी तेजी के साथ राजनीतिक रूप से सफल होकर आगामी चुनाव में बेहतर परिणाम लेकर जनता के सामने आएंगे। धर्म, जाती की राजनीति बंद हो। समाज के पिछड़े लोगों की लड़ाई को आगे बढ़ाने, रोजगार, शिक्षा, भ्र्ष्टाचार आदि मुद्दों को जनता के बीच चुनाव के मुद्दे को लेकर जायेंगे। जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर मजबूत विकल्प के रूप में आगे आएंगे लोग उत्साहित हैं। लोगो का समर्थन पीस पार्टी को मिल रहा है।
इस मौके पर एकलब्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद निषाद, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बीएल वर्मा, अफरोज बादल, यासिर निजाम, पूर्व सभासद परवेज कौसर, हाजी मोहम्मद इलियास, मौलाना जमाल नासिर, मुफ़्ती शफीक खान, ओबैदुन्नबी, गुलाम हुसैन, मीनू सिंह , शकुंतला निषाद , ई. आमिर कादिरी, शफ़ीक़ लीडर, डा.सलीम, मास्टर शमशाद, फूलचंद, करीम बाबा, राजप्सल मौर्या, विजय चौधरी, असलम खान, सज्जू अंसारी आदि मौजूद रहे।