पत्नी से पीड़ित व्यक्ति ने कुआनो नदी में लगाई छलांग

पत्नी से पीड़ित व्यक्ति ने कुआनो नदी में लगाई छलांग
बस्ती- बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुआनो नदी में मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के गूमानारी गाँव निवासी मिथुन पुत्र सिद्धी प्रसाद 30 वर्ष अपनी पत्नी आरती देवी के बोली, ताना व भाषा से आजिज होकर नदी में छ्लांग मार दिया। जिसके पास दो बच्चे भी हैं। पत्नी के गृह कलह व बात बात पर झगड़ा करने तथा पडोसियों से भी झगड़े करने से तंग आकर मंगलवार दोपहर वाद घर से बाइक से लालगंज कुआनो नदी पर पहुँचा। जहॉ पर अपनी बाइक सड़क किनारे करके कुआनो नदी में छलांग लगा दिया। नदी में कूदने के बाद उसे तैरना आता था और वह तैर कर बाहर आ गया। चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने लालगंज पुलिस चौकी पर सूचना दिया। दिवान सतेन्द्र यादव ने उसके घर के लोगों को बुलाकर उसको सुपुर्द कर दिया हैं।