पशुओं में फैली बीमारी, जिम्मेदार कर रहे हैं अनदेखा ।

Oplus_16908288
ग्राम पंचायत तेनुहारी में पशुओं में फैली बीमारी ।
जिम्मेदार कर रहे हैं अनदेखा ।
गोरखपुर –
विकासखंड सहजनवां के ग्राम पंचायत तेनुहारी, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर में एक गंभीर बीमारी की समस्या उत्पन्न हुई है।, जहां राम सिंगर यादव की गाय को फफोले पड़ गए हैं या कहिए लंप्पी बीमारी का प्रकोप हैं।जब उन्होंने पशु निदान केंद्र सहजनवा में संपर्क किया, तो उन्हें कोई समुचित उपाय नहीं बताया गया।
तेनुहारी ग्राम सभा में दर्जनों पशुओं को फफोले पड़े हुए हैं, जिसे लंप्पी बीमारी कहते हैं। पशुओं की महत्वपूर्ण आय का स्रोत दूध और कंपोस्ट खाद है, जो इस बीमारी के कारण प्रभावित हो रहा है। बच्चों को दूध की समस्या भी दूर करने में पशुओं का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ग्राम पंचायत तेनुहारी के निवासियों ने सरकार से मांग की है कि इस बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान तुरंत शुरू किया जाए। सरकार को प्राथमिकता के आधार पर इसकी रोकथाम की व्यवस्था करनी चाहिए।
अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पशुओं की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाती है। ग्राम पंचायत तेनुहारी के निवासी सरकार से जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं ¹।