परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता से सम्बन्धित बैठक हुई आयोजित

0

परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता से सम्बन्धित बैठक हुई आयोजित

👉 डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता से सम्बन्धित बैठक हुई आयोजित, गुणवत्तापूर्ण व ससमय कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।

👉 कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्य में गुणवत्ता का दें विशेष ध्यान-डीएम।

👉 समस्त परियोजनाओं/निर्माण कार्यों का सम्बन्धित विभागीय अधिकारी करते रहें निरीक्षण।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन/पूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति एवं पूर्ण परियोजनाओं के हस्तगन की स्थिति की समीक्षा से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय के अंदर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कुल परियोजनाओं पर कार्य किए जाने की स्थिति एवं प्रगति सहित पूर्ण एवं प्रक्रियागत परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...