पारिवारिक कलह से तंग आकर 2 मासूम बच्चों के साथ मां ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

0

पारिवारिक कलह से तंग आकर 2 मासूम बच्चों के साथ मां ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान !

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां अपने 2 मासूम बच्चों को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूद गई और खुद के साथ-साथ अपने बच्चों की जिंदगी भी खत्म कर ली! महिला और उसके पति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे, ये विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने अपने दोनों बच्चों संग अपनी जिंदगी खत्म कर ली !

वाराणसी के जंसा थाना अंतर्गत भदया (हाथी) गांव के रहने वाले अंगद पटेल की 30 वर्षीय बेटी मीनू की शादी 7 साल पहले इसी क्षेत्र के हरसोस गांव के विकास पटेल के साथ हुई थी, मीनू-विकास के 4 साल के विपुल और 6 साल के विप्लव नामक 2 बच्चे भी हो गए थे, शादी के कई साल तक सब कुछ ठीक रहा, इसी बीच विकास और उसका भाई सूरत में मेहनत मजदूरी करने चले गए, यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई.

विकास अपनी पत्नी मीनू पर शक करने लगा तो मीनू भी अपने पति विकास पर शक करने लगी, मीनू को शक था कि उसके पति विकास का संबंध अपनी भाभी से है. इसी को लेकर पति-पत्नी में हर दिन विवाद रहने लगा. मीनू के परिवार का आरोप है कि विकास अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए भी पैसे नहीं भेज रहा था. ससुराल वालों ने भी मीनू को परेशान और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था !

आरोप है कि मीनू के ससुर और जेठानी ने उसे पीट-पीटकर घर से बाहर भी निकाल दिया था. इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास भी गई थी. मगर पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की थी. जब पीड़िता ने ये बात अपने पति विकास को बताई तो उसने भी अपनी पत्नी मीनू की कोई मदद नहीं की. इस दौरान मीनू के परिजनों से उसके ससुरालवालों ने भी गाली गलौज की. ये देख मीनू इतना परेशान हुई कि उसने अपने दोनों बच्चों को लिया और ट्रेन के आगे कूद गई.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मीनू की सास, ससुर, जेठानी और पति विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ससुर और जेठानी को जेल भी भेज दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है !

 

वायरल खबर –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...