परिषदीय विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
परिषदीय विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
अध्यापक ने थाने पर दी तहरीर
विकास खंड रिसिया अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर शंकरपुर 6 अगस्त की रात अज्ञात चोरो ने प्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय के आफिस का ताला तोड़कर दो सीसीटीवी कैमरा सीडीआर व एल सी डी 17 तथा विद्यालय का 12 सौ रूपये की नकदी लेकर चम्पत हो गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार शर्मा ने चोरी की सूचना देते हुए बताया की थाना मटेरा पुलिस, बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी रिसिया को लिखित सूचना देने के साथ साथ गत वर्ष इसी विद्यालय में 23/24 सितम्बर की रात्रि मे 10 हजार मूल्य की सिलेन्डर व बर्तन चोरी होने की जानकारी दी गयी ।मटेरा पुलिस की कार्यवाही के अभाव में चोरों के हौसले बुलन्द है और बार बार उसी विद्यालय में चोरी करके सरकारी सम्पति को चोर चूना लगा रहे है। इस संबंध मे थाना प्रभारी मटेरा ने बताया की सूचना मिली जांच की जा रही है।
