पंचायतकर्मी के पुत्र की करंट से मौत

*पंचायतकर्मी के पुत्र की करंट से मौत*
गोरखपुर - नगर पंचायत बड़हलगंज में सफाईकर्मी के पुत्र की विद्युत स्पर्शाघात से मौत होने से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने अफसरों को फोन कर पीड़ित परिवार को शासन से मदद दिलाने को कहा है।
कल्याण नगर वार्ड निवासी सफाई कर्मी संदीप का 18 वर्षीय पुत्र पवन रविवार की सुबह फ्रिज चालू करने के लिए बिजली का स्विच ऑन कर रहा था। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया। घर के अन्य सदस्य जब तक उसे बचाने का प्रयास करते तब तक पवन की मौत हो चुकी थी। परिवार में युवा पुत्र की मौत से हाहाकार मच गया। चीख पुकार मच गई।