पक्षियों से ऐसा लगाव कि, बना रहे उनके लिए घर,फैमिली मेंबर बने बेजुबान

0

पक्षियों से ऐसा लगाव कि, बना रहे उनके लिए घर,फैमिली मेंबर बने बेजुबान ! 

पक्षियों से बेहद प्रेम करते है, जनाब शोऐबअहमद नदवी! 

पक्षियों से प्रेम करो, होगा भला — शोऐब ! 

संतकबीरनगर । जनपद के सेमरियांवा निवासी पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सामाज सेवी, सपा नेता जनाब शोऐब अहमद नदवी पक्षियों से ऐसा लगाव रखते है कि अपने आशियाने में पक्षियों के लिए चिड़िया घर बना रहे। श्री नदवी पक्षियों से बेहद प्रेम करते है। उन्होने पक्षियों को अपना फैमिली मेंबर बना लिया है। उनका कहना है कि पक्षी, मानव समाज के अभिन्न अंग हैं। पंक्षियों के प्रति हमारा व्यवहार मानव की तरह ही प्रतिष्ठापूर्ण, दया, नम्रता भरा होना चाहिए। हमें पक्षियों के बिना बोले ही उनके दुख कष्टों को समझकर दूर करने का प्रयास करना चाहिए। जनाब शोऐब अहमद नदवी ने कहा हमें, पक्षियों की रक्षा के साथ उनकी देखभाल के प्रति हमेशा सर्मिपत रहना चाहिए। जिस तरह हम इंसान के साथ ने व्यवहार व आचरण का प्रयास करते, आदर भाव के साथ उनका हालचाल भी जानने की कोशिश करते, इसी तरह पक्षियों के प्रति भी मानव को संवेदनशील होने की जरूरत है। पक्षी भी संवेदना के भाव समझते हैं। वह रोते और प्रसन्न भी होते है। उन्हें महसूस करने की जरूरत है। निर्दयता का भाव छोड़कर पक्षियों के प्रति प्यार करना चाहिए।

प्‍यार से करते बेजुबानों की देखभाल !!

जनाब शोऐब अहमद नदवी सुबह लगभग तीन घंटे का समय इन पक्षियों के बीच देते हैं। प्यार से खिलाने के साथ देखभाल करते हैं। उनका पक्षियों से प्रेम इतने तक ही सीमित नहीं है। पक्षियों की सेवा में मिलता आनंद उन्‍होंने पक्षियों के रहने के लिए समस्त सुविधाओं से सुसज्जित घर बना रहे है। नदवी बताते हैं कि प्यार-मुहब्बत की भाषा पक्षी भी समझते हैं। इनकी सेवा में अपार आनंद मिलता है। प्‍यार की भाषा खूब समझते है पक्षी भी। शोएब अहमद नदवी का कहना है अगर उन्‍हें कोई आत्मीय भाव से कोई आहार देता है, बार-बार एक ही नाम से बुलाता है तो वे उसकी ओर आकर्षित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...