पाथवे , साक्षी शेड व सोलर पैनल समेत चार परियोजनाओं का प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने किया लोकार्पण

पाथवे , साक्षी शेड व सोलर पैनल समेत चार परियोजनाओं का प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने किया लोकार्पण
-दीवानी न्यायालय के कोर्ट रुम व अधिवक्ता चैम्बर का किया निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश
-कचहरी परिसर में चन्दन व रुद्राक्ष के वृक्ष का किया पौधरोपण
संत कबीर नगर । हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व जनपद के प्रशासनिक जज क्षितिज शैलेन्द्र ने दीवानी न्यायालय परिसर में निर्मित पाथवे , साक्षी शेड , सोलर पैनल व शौचालय का शनिवार को लोकार्पण किया । प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम के साथ न्यायालय भवन के कोर्ट रुम व परिसर का गहनता से निरीक्षण किया । इसके साथ ही अधिवक्ता चैम्बर का निरीक्षण करते हुए निर्माण के बारे में जानकारी लिया । जनपद के अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व जिले के प्रशासनिक जज क्षितिज शैलेन्द्र के कचहरी पंहुचने पर गार्ड आफ आनर दिया गया । हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने जनपद न्यायालय के प्रत्येक कोर्ट रुम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रख – रखाव व अन्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया । प्रशासनिक न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र ने दीवानी न्यायालय में निर्मित पाथवे , साक्षी शेड , छत पर लगे सोलर पैनल व शौचालय का लोकार्पण किया । कचहरी परिसर एवं अधिवक्ता चैम्बर का निरीक्षण किया । अधिवक्ता चैम्बर निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया । न्यायालय सभागार में अधिवक्ताओं के साथ आयोजित बैठक में जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह व महामंत्री सुनील कुमार पांडेय सिविल बार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मिश्र व महामंत्री राकेश जी मिश्र समेत अन्य अधिवक्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर न्यायमूर्ति का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कचहरी परिसर में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम व अन्य न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं के साथ चन्दन व रुद्राक्ष का पौधरोपण किया । इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय वीर सिंह , अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रमेश दूबे , एडीजे व विशेष न्यायाधीश एससीएसटी भूपेन्द्र राय , विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम , अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेन्द्र नाथ गोस्वामी , सीजेएम चेतना त्यागी , सिविल जज सीनियर डिवीजन संजय राज पांडेय , सिविल जज जूनियर डिवीजन मिमोह यादव , अधिवक्ता रणजीत चौधरी , संजय कुमार समेत कोर्ट मैनेजर अनुराग सिंह , नाजिर बृजेश सिंह , राकेश बिहारी शुक्ल , संतोष यादव , प्रशान्त कुमार , जय प्रकाश यादव , गोविन्द पासवान , नागेन्द्र यादव , विनोद कुमार श्रीवास्तव , आनन्द भारती , कुलदीप तिवारी , अखिलेश सिंह , विरेन्द्र , दीपक समेत अन्य उपस्थित रहे । निरीक्षण के पश्चात हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सपत्नीक मगहर स्थित महान सूफी संत कबीर के समाधि व मजार का दर्शन किया तत्पश्चात तामेश्वरनाथ धाम पंहुच कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया ।
अधिवक्ता चैम्बर , बैंक शाखा खोलने की रखी मांग
संत कबीर नगर । हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व जिले के प्रशासनिक न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र के निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं ने समस्याओं से अवगत कराया । बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैम्बर न होने से अधिवक्ताओं को होने वाली परेशानी के संबंध में बताया । कचहरी परिसर में बैंक शाखा खोलने तथा पोस्ट आफिस की ब्रांच स्थापित करने की भी मांग न्यायमूर्ति के समक्ष रखा । अधिवक्ताओं ने बताया कि बैंक व पोस्ट आफिस न होने से अधिवक्ताओं व वादकारियों को फोरलेन पार करके लगभग पांच किलोमीटर दूर रजिस्ट्री करने जाना पड़ता है । न्यायमूर्ति ने समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।