ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स के तहत आयोजित हुआ प्रशिक्षण

0
ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स के तहत आयोजित हुआ प्रशिक्षण
ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव
बहराइच 14 नवम्बर। गुरुवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग, रेल विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग के साथ साथ जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों से चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम में तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर आदि के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उच्च रक्तचाप की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है। मुख रोग ज्यादा हो रहे है। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने के उपाए एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पाद छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 पर बात कर सकते है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ० परितोष तिवारी ने बताया कि समाज में विशेषकर युवा समुदाय जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद को अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है। लोगों को बीमारियों से बचाना उन्हें जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का कर्तव्य है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल ने बताया कि तम्बाकू की लत व्यक्ति के साथ साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है, जो स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए घातक है। तम्बाकू जहर से भी ज्यादा घातक है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2007 में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण कानून और तंबाकू के उपयोग द्वारा होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में अधिक-से-अधिक जागरूकता प्रसारित करना है। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी. के. बांदिल, डॉ० संतोष राणा, एनसीडी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ० अनुराग वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, मोहम्मद हारून, फहीम अहमद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, विवेक वर्मा, अभिषेक कुमार व अरुण कुमार सिंह, एनसीडी क्लीनिक के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० रियाजुल हक, संतोष सिंह, बृज प्रकाश, पुनीत शर्मा, स्वाती श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, मेंटल हेल्थ टीम से मुकेश हंस, सीमा कुमारी, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ० परितोष तिवारी ने उपस्थित लोगो को तम्बाकू सेवन न करने एवं लोगो को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस 16 नम्बर को
बहराइच 14 नवम्बर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की कड़ी में माह नवम्बर के तृतीय शनिवार 16 नवम्बर 2024 को तहसील महसी में जिलाधिकारी तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। शेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सम्बन्धित उप जिलाधिकारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...