ऑपरेशन सिंदूर पर तिरंगा यात्रा में दिखा लोगों का जोश

ऑपरेशन सिंदूर पर तिरंगा यात्रा में दिखा लोगों का जोश !
कटसहरा में एकता और देशभक्ति का दिया संदेश !
गोरखपुर-
कटसहरा में शनिवार को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रप्रेम को जागरूकता फैलाना है। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुन भी जमकर सुनाई दी।
तिरंगा यात्रा चाँदपार से कटसहरा मुख्य चौराहे और कस्बा होते हुए गनौरी मुख्य मोड़ तक पहुंची !
इस दौरान ग्राम प्रधान कटसहरा गंगा बेलदार, पूर्व प्रधान गुलाम नबी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज गुप्ता , मास्टर लालमोहम्मद,वेदप्रकाश पांडेय, पूर्व प्रधान इन्ना पांडेय, अंकुर पांडेय सहित सम्भ्रांत लोग और ग्रामवासी शामिल रहे।