नोडल अधिकारी ने क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण दिए निर्देश

नोडल अधिकारी ने क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण दिए निर्देश
गोरखपुर- सहजनवां-नोडल अधिकारी व विशेष सचिव रेशम उत्पादन एवं युवा कल्याण ने सहजनवा तहसील क्षेत्र में स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सहजनवा स्थित मार्केटिंग प्रथम और द्वितीय पर पहुंचे। जहां गेहूं की खरीद चल रही थी। उन्होंने क्रय केंद्र पर मौजूद दो किसानों संतराज यादव तिलौरा,उदय भान पांडे तिलौरा को माला पहना कर स्वागत किये। इसके बाद क्रय केंद्र पाली द्वितीय पर पहुंचे। जहां बनगांवा के किसान तेज नारायण सिंह अपने गेहूं बेचने पहुंचे थे। उन्होंने तत्काल गेहूं की तौल कराया जो 150 कुंतल गेहूं था। उन्होंने ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों पर पहुंचने वाले सभी किसानों के गेहूं की खरीद किया जाय। यदि कागज में कोई समस्या हो तो केंद्र पर ही उसका निस्तारण कराए। क्रय केंद्रों पर किसानों के पानी पीने तथा छाया की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
इस दौरान संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी केके सिंह, डिप्टी आरएमओ अरविंद दुबे, एआर कॉपरेटिव नीरज कुमार, आरएम पीसीएफ अंजना नायक, एएमओ रंजन सिंह,विपणन अधिकारी पवन पाल सिंह,प्रदीप कुमार निधि यादव मौजूद थे।