निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने सूरज सिंह को बताया ठेकेदारों का सौदेबाज

0

Oplus_16908288

निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने सूरज सिंह को बताया ठेकेदारों का सौदेबाज।

ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य

संत कबीर नगर-

जिले के एक ठेके दार पर एमएलसी प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप।

बताते चलें की बस्ती जिले के डाक बंगले में बीते शुक्रवार13 जून 2025 को हुए एक मार पीट के विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने उप महानिरीक्षक (DIG )बस्ती रेंज और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

विधायक ने रमेश पांडेय को निर्दोष बताया है। जबकि FIR में रमेश पांडेय पर ही गंभीर आरोप लगे है । रमेश चंद्र पांडेय पर सरकारी गेस्ट हाउस में पिस्टल लहराने और धमकाने, अपहरण की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाया है । वहीं, कोतवाली पुलिस ने सूरज सिंह सोमवंशी की तहरीर पर FIR दर्ज किया है।

13 जून रात को बस्ती जिले के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में कुछ वीआईपी और अधिकारियों के बीच एक कमरे में बैठक चल रही थी। इस दौरान सूरज सिंह सोमवंशी और ठेकेदार रमेश चंद्र पांडेय भी आए थे। दोनों के बीच बगल के कमरे में किसी फर्म को टेंडर दिलाने की बात हुई थी। जिसके एवज में रुपए की डिमांड की गई थी । टेंडर नहीं मिलने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट और नोंक-झोंक हो रहा था।

सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस के अधिकारी और उनकी टीम पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुक्रवार रात अचानक पीडब्ल्यूडी के डॉक बंगले में हुई इस घटना में अब बस्ती कोतवाली पुलिस ने सूरज सिंह सोमवंशी की तहरीर पर रमेशचंद्र पांडेय और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।, आरोपी रमेश चंद्र पांडेय संतकबीरनगर के बड़े ठेकेदार हैं।, निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव गृह और DIG बस्ती रेंज को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। विधायक अनिल त्रिपाठी ने ठेकेदार रमेश चंद्र पांडेय को निर्दोष बताया है। पत्र में लिखा कि सूरज सिंह खुद को एमएलसी प्रतिनिधि बताता है।

पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, सिंचाई विभाग आदि के ठेकेदारों से ठेका दिलाने की सौदेबाजी करता है। पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में बिना किसी अनुमति के अनाधिकृत रूप से और शुल्क जमा किए बिना वह कैसे ठहरता है। लगातार डाक बंगले पर उसकी उपस्थिति कैसे हो रही है। 22 मार्च को दिशा की बैठक में भी वह एमएलसी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुआ है। यह ठेकेदारों एवं व्यवसायियों को डराकर शोषण करने के लिए इस तरह का काम करता है। उन्होंने जांच कराने की मांग की है। वहीं अब, विधायक अनिल त्रिपाठी ठेकेदार रमेश चंद्र पांडेय के मामले में खुलकर सामने आ गए हैं।

देखिए मुझे घटना की जानकारी हमारे संत कबीर नगरके रहने वाले रमेश चंद्र पडे की परिवार जनों उसने मुझे बताया 13 – 14 तारीख की रात को सुबह 4:00 बजे स लेकर 7:00 तक बस्ती की पुलिस भारी संख्या में उनके यहां दविश दी है और फिर 14 तारीख की शाम को उनके खिलाफ fir दर्ज कर लिया जाता है,तो 15 तारीख को जानकारी हुई जो दूसरे हैं वह ठेकेदार के रूप मे मैं उन्हें नहीं जनता हूं मैं उनको जानता हुं एमएलसी साहब के प्रतिनिधि के रूप में, उनसे विवाद की बात आई है

बातचीत में मैंने कहा कि इस तरह नही होना चाहिए आपस में बातचीत करके मामले को सुलझाना चाहिए परंतु इस बात को उन्होंने नहीं माना तो उन्होंने fir दर्ज करा दिया मुझे आपत्ती इस बात से है जो भारी संख्या में पुलिस बल ने घर पर छापा मारा। जो रमेश पांडे जी के परिजनों ने मुझे बताया उनके घर पर छापा मारा गया एक घोर आपत्ति का विषय है। fir लिखे जाने से 14 घंटे पहले पुलिस की दबीस बिना किसी जांच पड़ताल के व्यवसायी के ऊपर F.I.R. जो 20 वर्ष से ठेकेदारी का काम कर रहा है।

जाहिर है कि उसको चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस द्वारा दिया जाता है और अचानक से उन्हें एक आक्रमण करता गोली चलने वाला बात कर fir दर्ज कर दिया जता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...