लेडुआ महुआ कर्बला में दफन हुआ 52 गांव का ताजिया

Oplus_16908288
लेडुआ महुआ कर्बला में दफन हुआ 52 गांव का ताजिया।
त्याग और बलिदान का पर्व मोहर्रम शांतिपूर्वक
सम्पन्न ।
बखिरा , संतकबीर नगर ।
त्याग और बलिदान का पर्व मोहर्रम मातमी माहौल में रविवार को सम्पन्न हुआ । ताजिया के जुलूस को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा । चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहा । क्षेत्र के बखिरा लेडुआ महुआ समेत 52 गांव के ताजिए लेडुआ महुआ के कर्बला में शांति पूर्वक दफन किए गए ।
बखिरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में ताजिया का जुलूस निकाला गया । हजरत अली की कुर्बानी को याद कर लोग गमगीन माहौल में जुलूस में शिरकत किए । इस दौरान मातमी धुन पर लोग हा हुसेन के नारे लगाते रहे । प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह एलर्ट मोड पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे । प्रभारी निरीक्षक के सूझबूझ का ही परिणाम रहा कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न हो गया और लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हुई । यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित रही । इस अवसरपर नगर पंचायत के चेयरमैन मो. आमिर अंसारी , पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह , जावेद अहमद , जफर इकबाल , नंदलाल , प्रवेश , बाल गोविंद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे ।