NGO और कबीर रेडियो द्वारा मगहर में विशेष कार्यक्रम आयोजित
Oplus_16908288
स्वास्थ्य जागरूकता की ओर कदम: स्मार्ट NGO और कबीर रेडियो द्वारा मगहर में विशेष कार्यक्रम आयोजित ।
संत कबीर नगर –
आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मगहर में स्मार्ट NGO और कबीर रेडियो के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना था।
कार्यक्रम में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मगहर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, मेडिकल ऑफिसर, लैब तकनीशियन और आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, समय पर स्वास्थ्य जांच और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कबीर रेडियो की ओर से समर शर्मा और प्रबंधक अजीत कुमार शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जनसंचार के माध्यम से स्वास्थ्य के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
