नेशनल हाईवे भीटी रावत सहजनवां मृत पड़ा मवेशी!

नेशनल हाईवे भीटी रावत सहजनवां मृत पड़ा मवेशी!
गोरखपुर -नेशनल हाईवे भीटी रावत सहजनवा कैलाश स्वीट हाउस के जेस्ट सामने पुराना हरपुर रोड नेशनल हाईवे के किनारे पड़ी एक मवेशी जो कई दिनों से मृत अवस्था में वहां पड़ी है कोई भी शुधी लेने वाला नहीं है यहां सरकार के दाओ में दम नही दिख रहा मवेशी के शरीर से दुर्गंध आना प्रारंभ हो गया है आने जाने वाले राह गिरो रेशमा रावत इंटर कॉलेज की तरफ जाने वाले छात्राएं व छात्रों को परेशानी हो रही है जिम्मेदार बेखबर वही जिम्मेदार अधिकारियों का फोन नहीं उठा रहा है प्रधान भी फोन नहीं उठा रहे हैं दुकानदारों का कहना है यहां कोई शुधी लेने वाला नहीं है