नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की डीएम अक्षय त्रिपाठी ने की समीक्षा
नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की डीएम अक्षय त्रिपाठी ने की समीक्षा
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 13 अगस्त। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने स्वास्थ्य एवं पोषण इंडीकेटर्स की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आशावार प्रगति की समीक्षा की जाये। निष्क्रिय एवं न्यून प्रगति वाली आशाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि वीएचएसएनडी सत्रों को मानक के अनुसार संचालित करें तथा समस्त लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। डीएम ने कहा कि सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी वीएचएसएनडी सत्र का भ्रमण करें और यदि सत्र में कोई कमी पायी जाती है उसमें सुधार लाया जाय। सैम मैम बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध कर उनकी ट्रैकिंग एवं फालोअप कर उन्हें स्वस्थ बच्चों की श्रेणी में लाया जाय।
शिक्षा की समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि ब्लाकवार माध्यमिक विद्यालयों की सूची तैयार कर यू-डायस डाटा को इम्पोर्ट कराया जाय। कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने किन विद्यालयों में प्रवेश लिया है उनका विवरण रखा जाय तथा छूटे हुए बच्चों को प्रवेश भी दिलाया जाय। आईसीडीएस विभाग को निर्देश दिया गया कि 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें विद्यालयों में प्रवेश दिलाये तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से भी बालिकाओं को आच्छादित किया जाय। डीआईओएस को निर्देश दिया गया कि जिला पुस्तकालय को डिजिटल पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाय तथा पुस्कालय के संचालन में नगर पालिका परिषद से भी सहयोग लिया जाय। कृषि सेक्टर की समीक्षा के दौरान डीएम ने केसीसी की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
