नीट के छात्र दीपक गुप्ता की मौत को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी

नीट के छात्र दीपक गुप्ता की मौत को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी
चौकी प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
गोरखपुर -सोमवार की शाम एसएसपी गोरखपुर राजकरन नय्यर ने पहले जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी विनय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पुलिस लाइन से विकास सिंह को नया चौकी प्रभारी तैनात किया गया है। इसके अलावा चौकी पर तैनात सिपाही श्याम नारायण और विजय कुमार सिंह को भी लाइन हाजिर किया। देर रात पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद को निलंबित कर दिया। पिपराइच थाने पर अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है।