नवरात्रि के अवसर पर नौ दिन धरती पर वास करने के बाद अपने दिव्य धाम की ओर पालकी पे सवार हो के माता रानी चल पड़ी है।

नवरात्रि के अवसर पर नौ दिन धरती पर वास करने के बाद अपने दिव्य धाम की ओर पालकी पे सवार हो के माता रानी चल पड़ी है।
रिसिया पालकी पे स्वार होके चली माता रानी।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया , नवरात्रि के अवसर पर नौ दिन धरती पर वास करने के बाद अपने दिव्य धाम की ओर पालकी पे सवार हो के माता रानी चल पड़ी है।
रिसिया कस्बे में चैत्र नवरात्रि पर विभिन्न मंदिरों पर पूजन अर्चन के बाद मां जगदम्बे जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। इंदिरा नगर के हनुमान मंदिर पर स्थापित मां अम्बे की प्रतिमा को पालकी पर सजाकर भक्तो ने उठाया,इसके अलावा संतोषी माता मंदिर और चरसिया बाबा की कुटी पर स्थापित मां को भी विसर्जन से पूर्व नगर में घुमाया गया,इस दौरान मां के श्रद्धालु जन संगीत मयी भजनों पर झूम रहे थे,माता रानी ने पूरे नगर का भ्रमण किया, विसर्जन जुलूस में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और उपनिरीक्षक बिहारी सिंह यादव चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद होकर सुरक्षा के द्रष्टि कोण से चल रहे थे।
इस अवसर पर चैयरमेन पति रामू लाल, अजितंजय भारतीय,
शशांक यज्ञसैनी, सोमू मोदनवाल,जितेंद्र गुप्ता,श्रवण शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश निगम, कुक्की सहित शामिल रहे।