नवनियुक्त 07 कनिष्ठ सहायको को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
नवनियुक्त 07 कनिष्ठ सहायको को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 08 सितम्बर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रकिया के अन्तर्गत चयनित 1112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को लोक भवन स्थित सभागार में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी तथा विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार के साथ जनपद में नवनियुक्त 07 कनिष्ठ सहायकों एश्वर्य कुमार गुप्ता, शालिनी चौधरी, राघवेन्द्र शुक्ला, राजन सिंह, नितिन यादव, कमल नयन तिवारी व कुमारी स्वाती देवी को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह ने किया।
