नवागत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने पत्रकारों के साथ की प्रेसवार्ता।

0

नवागत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने पत्रकारों के साथ की प्रेसवार्ता।

महिला सुरक्षा, गौतस्करी, भूमि विवाद, गौहत्या,अवैध शराब संबधी अपराधों को रोकना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाशपति मौर्य

संतकबीरगर- आज दिनांक 08 मई 2025 को नवागत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने देर शाम पदभार ग्रहण करने के बाद आज रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में आये सभी पत्रकार बंधुओं से आभार व्यक्त कर अपना परिचय दिया। इस दौरान जनपद की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई व पत्रकारों के अहम मुद्दों/समस्याओं का सरलता से जवाब दिया गया ।
अपनी प्राथमिकताओं से पत्रकार बंधुओं को अवगत कराते हुए बताया कि प्रथम प्राथमिकता महिला सुरक्षा है तथा गोवध व गोतस्करी, लूट, चोरी, अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन के सम्बन्धित अपराधियों तथा भू – माफियाओं के विरुद्ध कठोर और तीव्रता से कार्यवाही होगी। जनता की समस्या का निराकरण और भयमुक्त समाज तथा महिला अपराधों की रोकथाम के लिए इस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। एस0पी0महोदय द्वारा बताया गया कि आम नागरिक में पुलिस का खौफ नहीं बल्कि पुलिस के प्रति सम्मान होना चाहिये।
पुलिस का डर तो अपराधियों को होना चाहिए। जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर अपराधों की रोकथाम में पुलिस जनता से सहयोग लेगी।
माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने में पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं की जायेगी । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों द्वारा एक टीम की तरह काम करते हुये किसी भी प्रकार के अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाया जायेगा ।
पुलिस को किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रिस्पांस टाईम दिया जायेगा तथा आम लोगों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही, साइबर क्राइम, अवैध शराब, जुआ आदि पर सख्ती से पाबंदी लगायी जायेगी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण, समस्त मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...