नौचंदी जुमेरात के मौके पर दरगाह गाज़ी मियां पर उमड़ा जायरीनों का जत्था

नौचंदी जुमेरात के मौके पर दरगाह गाज़ी मियां पर उमड़ा जायरीनों का जत्था
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच।नौचंदी जुमेरात के मौके पर हजरत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी रह अलै (गाजी मियां) की दरगाह पर उमड़े जायरीन। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जायरीन दरगाह शरीफ पहुंचे और जियारत कर देश की उन्नति और परिवार की सलामती की दुआएं मांगीं। दरगाह शरीफ में इस मौके पर विशेष आयोजन होते हैं, जिनमें कव्वाली और गुशल आदि शामिल हैं।
नौचंदी जुमेरात का महत्व
नौचंदी जुमेरात प्रत्येक माह के प्रथम जुमेरात को मनाया जाता है, इस अवसर पर बहराइच के आसपास के जनपदों से गाजी मियां के चाहने वाले पहुंचते हैं और आस्ताने गाजी पर चादर पोशी करते हैं। यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।
दरगाह शरीफ की विशेषता
गाजी मियां की दरगाह शरीफ एक पेड़ प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां नौचंदी जुमेरात के अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं। दरगाह शरीफ में जियारत करने वाले जायरीनों को आध्यात्मिक शांति और सुख की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर दरगाह शरीफ में कव्वाली और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
नौचंदी जुमेरात पर उमड़ी जायरीनों की भीड़
नौचंदी जुमेरात पर देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित दरगाहों पर जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ती है। बहराइच की गाजी मियां की दरगाह भी एक ऐसा ही स्थान है, जहां नौचंदी जुमेरात के अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस दौरान जायरीन दरगाह पर जियारत कर देश की उन्नति और परिवार की सलामती की दुआएं मांगते हैं।