नकली सामान रखने के मामलें में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

संत कबीर नगर – नकली सामान रखने के मामलें में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री केशवनाथ के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा थाना मेहदावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 346/2024 धारा 318(1), 338, 336(3) बीएनएस व 63, 65 कॉपीराइट अधिनियम (संसोधित) 1957 के मामले में वांछित अभियुक्त राममिलन यादव पुत्र स्व0 पारसनाथ यादव निवासी बहलोलपुर सेक्टर 65 नोयेडा सेक्टर 62 गौतमबुद्ध नगर हाल पता मुहल्ला ठाकुरद्वारा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को आज दिनांक 27.12.2024 उसके मकान मुहल्ला ठाकुरद्वारा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 23.11.2024 को वादी श्री अजय पंडित पुत्र स्व0 हरी किशोर पंडीत निवासी क्षीपुर थाना सहाजीतपुर जिला छपरा (सारण) द्वारा थाना मेंहदावल पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध 1. Tata नमक भरा पैक (660) पीस 2. खाली पाउच Tate नमक का (3288) पीस 3. लुज नमक 25 kg 4. आयरन (1) पीस 5. Veet hair Removal cream 30 gram का भरा पैक (620) पीस 6. all out के डब्बे पर लगने वाला स्टीकर (2602) पीस 7. all out का इनर कैप (1502) पीस 8. all out का आऊटर कैप (1002 ) पीस 9. कार्बन स्टीक (2832) पीस 10. all out का भरा डब्बा 45 ML का (2918) पीस 11. all out का खाली डब्बा (2212) पीस 12. all out का आऊटर बाक्स (828) पीस 13. यूज स्लीप (2500) पीस नकली सामान अभियुक्त के पास से बरामद होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/2024 धारा 63, 65 कॉपीराइट अधिनियम (संसोधित) 1957 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
राममिलन यादव पुत्र स्व0 पारसनाथ यादव निवासी बहलोलपुर सेक्टर 65 नोयेडा सेक्टर 62 गौतमबुद्ध नगर हाल पता मुहल्ला ठाकुरद्वारा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल– उ0नि0 श्री संजय कुमार वर्मा, का0 मिंटू गुप्ता ।