नगर पंचायत ने सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ा , नागरिकों मे आक्रोश

0

Oplus_16908288

नगर पंचायत ने सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ा , नागरिकों मे आक्रोश !

 

आवागमन में परेशानी , सड़क का निर्माण न होने पर दी आन्दोलन की चेतावनी !

बखिरा , संत कबीर नगर । नगर पंचायत बखिरा अपने अजब गजब कारनामे के लिए चर्चित होता जा रहा है । निर्माण से संबंधित कोई परियोजना मूर्त रुप लेने से पहले ही अधर में लटक जाता है । ऐसा ही एक मामला वार्ड नम्बर 10 झुंगिया से सरायवाली कब्रिस्तान से होकर बखिरा जाने वाले सड़क का सामने आया है । इस सड़क का आधा अधूरा निर्माण करके अधर में छोड़ दिया गया है । जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आक्रोशित नागरिकों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया ।

नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 झुंगिया से सरायवाली कब्रिस्तान से होकर बखिरा बाजार में जाने वाली सड़क के निर्माण की काफी दिनों से मांग की जा रही थी । नागरिकों के संघर्ष के बाद तीन सौ मीटर लम्बे आरसीसी सड़क के निर्माण का कार्य लगभग दो माह पहले शुरु हुआ । आधा निर्माण करा करके नगर पंचायत ने आधा लगभग 150 मीटर सड़क का निर्माण कार्य 20 दिन से बंद कर दिया । नगर पंचायत की उदासीनता के चलते आधे सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया । जिससे नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बरसात होते ही यह सड़क जानलेवा हो जाएगी । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बघौली अध्यक्ष मोहम्मद सुहेल उर्फ डब्ल्यू , मोहम्मद सुल्तान , सूर्य प्रकाश साहनी , औरंगजेब , करन साहनी एवं राजेश कसेरा ने बताया कि सड़क का निर्माण न होने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई है । इसी तरह नगर पंचायत में अनेक परियोजनाओं का आधा अधूरा निर्माण हुआ है । नाला का निर्माण कार्य पूरा न होने से नगर पंचायतवासी जल जमाव की समस्या से जूझने के लिए विवश होंगे । इन नागरिकों ने चेतावनी दिया कि यदि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आन्दोलन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...