नगर पंचायत रिसिया में सफाई कर्मियों को बांटी गई सुरक्षा किट

नगर पंचायत रिसिया में सफाई कर्मियों को बांटी गई सुरक्षा किट
नगर के सफाई मे विशेष योगदान देते है सफाई कर्मी: ईओ सचिन कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच।
रिसिया – नगर पंचायत रिसिया मे अधिशाषी अधिकारी ने सफाई कर्मियों के सुरक्षा हेतु सुरक्षा किट प्रदान की। इस दौरान दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय ने बताया सेवा ही सुरक्षा के तहत सफाई कर्मियों को किट वितरण किया गया। उन्होने बताया की सफाई कर्मियों की सुरक्षा भी हम सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है यही सफाई कर्मी दिन रात एक जुट होकर नगर को साफ व स्वच्छ रखने मे मदद करते है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि रामू लाल, अजितंजय भारतीय, रितिक भारतीय, सभासद आशीष सिंह आदि ने सफाई कर्मी रवि कुमार, विश्णू, ओमप्रकाश, सावित्री, रोहित कुमार, दीपक, राजेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, विक्रम आदि कर्मियों को किट प्रदान की गई और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु रिसिया नगर के सभी रास्ते का ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि ने पैदल किया निरीक्षण और जल जिवन के अधिकारि से कहां की कल शाम तक सभी रास्ते के गड्ढे भर जाने चाहिए और रास्ता सही कर दे क्योंकि दुर्गा प्रतिमा कस्बे में ले जाने से रास्ते में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाएं