नगर पंचायत में कर को लेकर आमजन ने किया ईओ का घेराव

नगर पंचायत में कर को लेकर आमजन ने किया ईओ का घेराव
मगहर। संतकबीर नगर- नगर पंचायत मगहर के कार्यालय द्वारा नगर वासियों का दस फीसद गृह कर बढ़ाया। इसके साथ मनमाने ढंग से प्रत्येक घर से कूड़ा उठाने के नाम पर यूजर चार्ज के रूप में नगर वासियों पर अतिरिक्त बोझ थोपा जा रहा है। इस कर को लेकर आक्रोशित लोगो ने पूर्व सभासद टी एन वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर ई ओ को घेराव कर ज्ञापन दिया।
नगर पंचायत पूर्व सभासद टी एन वर्मा भाजपा नेता सुजीत गुप्ता व संदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से नेतृत्व करते हुए नागरिकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। इनका कहना है कि कस्बे की जनता के पास आय का कोई स्रोत नहीं हैं। जिसके कारण आमजन परेशान हाल जीवन गुजार रहे हैं। इसी बीच नगर पंचायत कार्यालय द्वारा गृह कर में स्वकर प्रणाली लागू किया गया। जिसमें लोगों ने हाउस टैक्स निर्धारित किया गया। उसके बाद उसमे भी दस फीसद की वृद्धि की है। जिसे जनता ने स्वीकार कर किया। जिसे जमा करने में परेशान होती है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत कार्यालय ने अपने तरीके से डोर टू डोर कूड़ा संग्रह करने के नाम यूजर चार्ज के रूप में नगर की जनता पर अतिरिक्त बोझ थोपा जा रहा है। यूजर चार्ज के रूप में प्रत्येक वर्ष 1080 ₹ वार्षिक वसूले जाने का जनता ने विरोध किया। इस यूजर चार्ज को पूरी तरह से समाप्त करने की चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी से मांग की है। इस दौरान संदीप गुप्ता, विनय कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, उदय वर्मा, उपेन्द्र तिवारी, शोभित कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, रोहित वर्मा, संतोष कुमार उर्फ विधायक, आकाश कुमार, राधे श्याम, पंकज गुप्ता, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।