नगर पंचायत मगहर के टैक्स मुहर्रिर के ब्रह्मभोज में पहुंचकर दुखी परिवार को सांसद ने दी सांत्वना

नगर पंचायत मगहर के टैक्स मुहर्रिर के ब्रह्मभोज में पहुंचकर दुखी परिवार को सांसद ने दी सांत्वना!
संतकबीर नगर- मगहर ! पंचायत मगहर के टैक्स मुहर्रिर तीर्थराज यादव के आवास कुइकोल में रविवार को ब्रह्मभोज के आयोजन में क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद रविवार को पहुंचे।जहां मृतक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके बाद परिवार से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया और उनको हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के कर्मचारी तीर्थराज यादव की असामयिक निधन से जहां कार्यालय ने एक ओर ईमानदार कर्मचारी खो दिया। वहीं दूसरी तरफ हंसते खेलते परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है। उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद पप्पू निषाद ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के मदद लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। श्रद्धांजलि देने वालों सपा के वरिष्ठ नेता राम दरश यादव, नित्यानंद यादव, रमेश यादव, अनिल यादव, अशोक यादव, ई. नील कमल मिश्रा, पं. जनार्दन मिश्रा, ईओ वैभव सिंह, नुरूज्जमा अंसारी, सजंय दूबे, राम शंकर यादव, दिलीप गुप्ता, अवधेश सिंह, भोलू पासवान, जयंत यादव, अशोक सिंह, विशाल सिंह, दिनेश गोस्वामी, अशोक कन्नौजिया, इमरान खान, अवधेश यादव, नीरज मिश्रा, बैजनाथ वर्मा, आलोक कुमार, झाबर, प्रदीप पासवान, अजय वर्मा, राम किशुन पासवान, विशाल वर्मा, राम जतन पासवान, विकास वर्मा आदि लोग शामिल रहे।