नगर पंचायत घघसरा चौकी क्षेत्र में धडल्ले से हो रही मिटृटी खनन।

नगर पंचायत घघसरा चौकी क्षेत्र में धडल्ले से हो रही मिटृटी खनन।
रात के अंधेरे में सड़कों पर जम कर फर्राटे भरती हैं मिट्टी से ट्रालियां
गोरखपुर –सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाक अंतर्गत घघरा चौकी क्षेत्र में रातो रात अवैध मिट्टी का खनन धडल्ले से हो रहा है बेरोकटोक टैक्टर ट्राली डम्फर तक क्षेत्र मे रात भर दौड रहे है । दिन होते हे सारा काम बंद हो जा रहा है लेकिन रात मे आम आदमी को सोने लाले पड रहे है पूरी रात भडभड तडतड से गुंजायमान हो रहा है । कस्बा तो कस्बा है देहात मे भट्ठे पर बिना परमिट डम्फर तक क्षेत्र भर दौडाये जा रहे है ।
प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है । क्षेत्र मे उप जिलाधिकारी सहजनवा के निर्देश के विपरीत यह धंधा फल फूल रहा है । और रास्ते मे सडक और पुलिया को तेज रफ्तार मे तोडने से बाज नही आ रहे है आमजन को इस गर्मी मे सोने तक नही मिला रहा है।
अवैध मिट्टी खनन एक गंभीर मुद्दा है जो पर्यावरण और स्थानीय समुदाय के लिए हानिकारक हो सकता है। घघसरा चौकी क्षेत्र में रात के अंधेरे में मिट्टी की ट्रालियों का चलना और दिन में काम बंद होना दर्शाता है कि यह अवैध गतिविधि प्रशासन की नजर से बचने के लिए की जा रही है।
इस समस्या का समाधान करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं:
1. प्रशासनिक कार्रवाई: स्थानीय प्रशासन को अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
2. रात में गश्त: स्थानीय पुलिस और प्रशासन को रात में गश्त करनी चाहिए और अवैध मिट्टी खनन को रोकना चाहिए।
3. जागरूकता: स्थानीय समुदाय को अवैध मिट्टी खनन के प्रभावों के बारे में जागरूक करना चाहिए और उन्हें प्रशासन को सूचित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
4. पर्यावरण संरक्षण: अवैध मिट्टी खनन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण के उपाय करने चाहिए।
उक्त संदर्भ में सहजनवा थाना प्रभारी। महेश कुमार चौबे ने बताया अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर एसडीम साहब से बात कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी