नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा लगाया जा रहा कूड़े का अंबार

नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा लगाया जा रहा कूड़े का अंबार !!
राहगीरों का चलन दूभर!!
गंभीर बीमारियों को दावत देता नगर पालिका का कूड़ा !!
नगर पालिका के आला अधिकारी मौन, बड़ी दुर्घटना को दावत- अरविंद पाठक !!
संत कबीर नगर- खलीलाबाद मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में नगर पालिका के द्वारा लगातार कूड़ा फेंकने का क्रम जारी है जिससे वहां आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जा रहा है नगर पालिका के द्वारा फेके गए गुरु से इतनी ज्यादा बदबू आती है कि जिससे राहगीरों का चलना दुभर हो गया है!
आसपास के फालतू जानवर से लेकर छुट्टा पशु इन फेंके हुए कूड़े को अपना भोजन बनाते हैं! आलम यह हो गया है कि यहां आस-पास चलना तो दूर वहां से गुजरने वालों को भी गंभीर बीमारियों का डर सता रहा है जिससे वहां पर सन्नाटा छाया हुआ है राहगीर उसे रास्ते से जाना बंद कर दिए हैं वही उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद पाठक ने इसकी शिकायत प्रशासन से कई बार कर चुके हैं । प्रशासन द्वारा नगर पालिका से पूछने पर नगर पालिका परिषद ने बताया कि कूड़े को डंप करने के लिए जमीन एक्वायर कर रही है लेकिन पिछले 3 वर्षों के अंदर नगर पालिका परिषद जमीन का स्क्वायर नहीं कर सकी ।जिसके कारण अभी भी इंडस्ट्रीयल एरिया की जमीन पर कूड़ा गिरा रही है इसे नगर पालिका की मनमानी कहा जाए या नाकामी। *जिम्मेदार कौन? प्रशासन मौन ।*
रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य