नई रेल परियोजना अंतर्गत प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामियों का किया जा रहा है भुगतान

*नई रेल परियोजना अंतर्गत प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामियों का किया जा रहा है भुगतान ।*
*संत कबीर नगर-* आज दिनांक 04 जनवरी, 2025 को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयप्रकाश ने खलीलाबाद-बॉसी नई रेल परियोजना में प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामियों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि खलीलाबाद-बॉसी नई रेल परियोजना में तहसील खलीलाबाद के 31 ग्राम व तहसील मेंहदावल के 25 ग्राम प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना में प्रभावित ग्रामों की भूमियों के अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु धारा 20क व 20ई का गजट प्रकाशन कराया जा चुका है। गजट प्रकाशन के उपरान्त उक्त परियोजना में प्रभावित भूमि का प्रतिकर निर्धारण, भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 में दिये गये व्यवस्था के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी सर्किल दर का 04 गुना तथा शहरी क्षेत्र में जिलाधिकारी सर्किल दर के 02 गुना के दर से प्रतिकर भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सर्किल दर/मूल्यांकन सूची आॉनलाईन भी उपलब्ध है।