नदी में नहाने गए कोटेदार की मिली लाश

Oplus_16908288
नदी में नहाने गए कोटेदार की मिली लाश ।
गोरखपुर/पीपीगंज– पीपीगंज में गुरुवार की देर शाम नदी में नहाने गए कोटेदार की शुक्रवार को लाश मिली। करीब 12 घंटे की तलाश के बाद एनडीआरफ ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम भेजा गया। बताया जा रहा है कि वह नदी में नहाने के लिए गए थे और गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। हालांकि, उनकी मौत को कई ग्रामीण संदिग्ध बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के वार्ड संख्य 17 अटल नगर टोला शिवपुर गदहीखाल के निवासी अखिलेश साहनी उर्फ भोला (40) कोटे की दुकान चलाते थें। गुरुवार की देर शाम अपने बाइक से घर निकल कर रवेलिया के रोहिणी नदी तट के समीप पहुंचा। वहां बाइक खड़ी कर कपड़ा, मोबाइल तट के किनारे छोड़ नदी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह नदी में नहाने के लिए गया था, लेकिन कुछ समय बाद भी जब कहीं दिखाई नहीं दिया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।