नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत

*नदी में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत*
*गोला/गोरखपुर* – *बारानागर कलिका माता मंदिर, सरयू नदी में नहाने गए बनवारपार निवासी रमेश गुप्ता(20) पुत्र जोखई गुप्ता नदी मे डूब गया। काफी देर हो गया है लेकिन अभी तक बॉडी का कुछ पता नहीं चला है। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि नदी में डूबने से रमेश गुप्ता की मौत हो गई है, फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुच कर बॉडी की तलाश में जुट गई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है।*