नाथनगर की आशा कार्यकत्रियों ने B.C.P.M.पर लगाया धनउगाही का आरोप

संत कबीर नगर – नाथनगर की आशा कार्यकत्रियों ने B.C.P.M.पर लगाया धनउगाही का आरोप।
आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को नाथनगर ब्लाक में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों का एक समूह जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय पर पहुंच कर जिला अधिकारी महोदय के समक्ष मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के सापेक्ष C.H.C. नाथनगर में B.C.P.M. के पद पर कार्यरत रंजना कुमारी के खिलाफ आशा कार्यकत्रियों ने रिश्वत लेकर रुपए देने के संदर्भ में शिकायती पत्र दिया। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि रंजना कुमारी की शिकायत पहले भी इस मामले में जिलाधिकारी महोदय से किया जा चुका हैं तब जाकर रंजना कुमारी ने कुछ आशा कार्यकत्रियों का रुपया दिया। और इस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर द्वारा रंजना कुमारी के ट्रांसफर की संस्तुति रिपोर्ट 3अक्टूबर 2024 को माननीय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वरूप मिशन उत्तर प्रदेश को दे दी गई थी।जिसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया था लेकिन आज तक जांच नहीं हुआ ना ही प्रार्थी गण का बयान लिया गया। बल्कि मुख्य विकास अधिकारी में प्रार्थी गण के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा दिया, जिस भाषा का प्रयोग प्रार्थी गढ़ से सीडीओ द्वारा किया गया, इसका उल्लेख मर्यादित नहीं है अतः B.C.P.M. रंजना कुमारी का तत्काल ट्रांसफर किया जाए। इस क्रम में नाथनगर ब्लाक की दर्जनों आशा कार्यकत्रियों ने जिला अधिकारी महोदय से फरियाद किया। जो की न्याय संगत है।
रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य