नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

*नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*
*संत कबीर नगर –* आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा एक नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
आपको बताते चले कि जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं पर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे है अभियान की अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षक में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर की गई कार्रवाई
प्रार्थीनी द्वारा प्रार्थीनी की नाबालिग पुत्री को दिनांक 19 फरवरी 2025 को तजम्मुल पुत्र शमसेर निवासी कौन्सर थाना सकरन जनपद सीतापुर द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया था जिसके संबंध में प्रार्थनी द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्राथना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा साथ संकलन के आधार पर मुकदमा 152/2025धारा 137(2),65(1) बी0 एन0 एस0 पॉक्सो एक्ट में सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर महिला अपराध की संबंध संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 2 अगस्त 2025 को उपयुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उपनिरीक्षक ललित कांत यादव।