मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने परखी तैयारियां

मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने परखी तैयारियां !
मगहर। संतकबीर नगर –
जनपद के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होने की मगहर में सम्भावना है।इस मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ आ सकते है। इनके दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है। जिसका जायजा लेने के लिए अधिकारी पहुंच रहे हैं।
जिले में विकास कार्यों के वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण समारोह का आयोजन 27 या 28 मई को आयोजित होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने जनपद के पंचायती राज के साथ ही नगर पंचायत मगहर के कर्मचारियों को लगा कर पूरे परिसर की युद्ध स्तर पर साफ सफाई कराई जा रही है। इसके मद्देनजर शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा, आईजी बस्ती दिनेश कुमार पी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, सीओ अजीत चौहान, एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारियों ने संत कबीर की निर्वाण स्थली परिसर में शनिवार को पहुंचे। जहां पर इन अधिकारियों ने हेलीपैड, सभा स्थल, पब्लिक वाहन स्टैंड, वीआईपी वाहन पार्किंग स्थल, सेफ हाउस और बैरिकेटिंग आदि का गहनता से निरीक्षण किया। इसके साथ ही वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण स्थल के चयन को लेकर अधिकारीगण आपस में गहनता से विचार विमर्श कर रहे हैं। ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस दौरान डीएम आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीणा, डीआईजी दिनेश कुमार पी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, एसडीएम सदर, सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय, ईओ मगहर वैभव सिंह, अवधेश सिंह,मो.असअद अंसारी, टीएसआई परमहंस, चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल, एसआई अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।