मुख्यमंत्री के गृह जनपद में नहीं है चोरों को शासन प्रशासन का डर।

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में नहीं है चोरों को शासन प्रशासन का डर।
दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने किया लूटपाट।
गोरखपुर – आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े बुदहट गाव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बिन्दा शुक्ला पत्नी कृष्णमोहन शुक्ला के घर अज्ञात चोरों ने आज बुधवार सुबह 10 बजे ही उनके छत के रास्ते घुसकर सब्बल से आलमारी तोड़कर जेवरात और नगदी उठा ले गए।
सुबह- सुबह हुई इस दिन दहाड़े चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, पहले चोर रात में चोरी करते थे, अब दिनदहाड़े दिन में ही चोरी कर रहे है।
घटना पर पहुंची पुलिस फ़ॉरेंसिक टीम, एसपी नार्थ ने मौके का मुआयना किया। चोरो की तलाश में जुटी हरपुर बुदहट पुलिस।