मुख्यमंत्री आरोग्य मंदिर की मनाई गई 8वीं वर्षगांठ, हुआ मरीजों का इलाज
मुख्यमंत्री आरोग्य मंदिर की मनाई गई 8वीं वर्षगांठ, हुआ मरीजों का इलाज
संतकबीर नगर-मगहर- नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगहर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मंदिर की 8वीं वर्षगांठ का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि सभासद अवधेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के माध्यम से लोगों को अवकाश होने के बावजूद चिकित्सीय सुविधा व निः शुल्क दवाएं मिलने लगी हैं। यह उत्तरप्रदेश सरकार की योजना है। जिसका नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे, निरोग रहेंगे तो समाज व देश की तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 67मरीजों की जांच करने के साथ ही 21लोगों के विभिन्न प्रकार की खून की जांच कर उनमें निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई। इस दौरान बुखार, खांसी, ब्लड प्रेशर, ब्लड की भी जांच की गयी। जांच के बाद उनमें निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में उबले व साफ पानी का सेवन करते रहें। इस समय वाइरल फीवर, खांसी, सर्दी, जुकाम, खुजली, सुगर, फोड़े फुंसी के मरीज आ रहे हैं। बच्चों में फीवर, दस्त,छोटी छोटी फुंसी, खांसी की भी शिकायत आ रही है।साथ हीसुगर, ब्लडप्रेशर, सर्वाइकल, न्यूरो से सम्बंधित मरीज भी आ रहे हैं। जिनका मर्ज के हिसाब से इलाज किया जा रहा है। बाकी सीएचसी ख़लीलाबाद के लिये भेज दिया जाता है।इस मौके पर डा. एसपी सिंह, फार्मासिस्ट एसपी यादव, एलटी शिव नन्दन, जीएनएम शालिनी पांडेय, एएनएम ललिता, नमिता, रजनी साव, जीएनएम हरिकेश, आनन्द कुमार, सुनील, सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।
