मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस
प्राकृतिक खेती आज की आवश्यकता, किसानों तथा एफपीओ को प्राकृतिक खेती कर आय बढ़ाने के दिये निर्देश

ब्यूरो चीफ – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 16 जुलाई। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान की रोपाई के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। यदि कहीं पर फाल्ट की समस्या की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर फाल्ट को दुरूस्त कराकर विद्युत आपूर्ति बदहाल की जाय। ताकि किसानों को धान की रोपाई में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। सीडीओ ने कृषि विभाग व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में पर्याप्त उर्वरक की व्यवस्था सुनिश्चित कराये ताकि किसानों को किसी प्रकार उर्वरक प्राप्त होने में कोई समस्या न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराये कि ओवर रेटिंग की शिकायत न प्राप्त हो। यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक जाचोपरान्त नियमानुसार सम्बन्धित विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। यदि कोई विक्रेता उर्वरकों की बोरी के साथ टैगिंग करके खाद्य बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में लगातार भ्रमणशील रहकर ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आकांक्षी जनपद के किसानों का आहवान किया कि विषमुक्त प्राकृतिक खेती वर्तमान एवं भविष्य की ज़रूरत है। सीडीओ ने कहा कि अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के अधिकाधिक प्रयोग से जहां धरा की उर्वरा शक्ति कम हो रही है वहीं पैदा होने वाली फसलें भी विषाक्त होने के कारण मानवजाति के स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण प्रति परिवारों पर चिकित्सा पर अनावश्यक धन व्यय हो रहा है जिसे प्राकृतिक खेती कर विषमुक्त खाद्यान्न उत्पादन कर रोकना होगा। सीडीओ ने कहा कि हमें गौवंश आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा ताकि हमारे खेत की मृदा स्वस्थ होकर हमें अच्छी व स्वस्थ उपज दे सकें।
सीडीओ ने कहा कि कृषकों को अपनी सोंच में बदलाव लाना होगा। श्री अन्न तथा जैविक उत्पादों के प्रति आमजन में जागरूकता का संचार होने से विषमुक्त जैविक उत्पादों की मांग बढ़ ही नहीं रही है बल्कि रासायनिक उर्वरक के सहारे पैदा की गई उपज से अधिक मूल्य पर बिक भी रहे हैं। उन्होनें विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों द्वारा पैदा किये जा रहे जैविक उत्पादों के विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होनें जिले के एफपीओ को मल्टी नेशनल कम्पनी से सम्पर्क स्थापित कर विषमुक्त खाद्यान्न का उत्पादन एवं आपूर्ति कर आय बढ़ाये। उन्होनें किसानों तथा एफपीओ के निदेशकों को सलाह दिया कि आर्गेनिक उत्पाद विक्रय हेतु किसानों का लोकल स्तर पर गु्रप तैयार करें तथा किसानों को मार्केटिंग तथा प्रोडेक्शन के बारे में आपेक्षित जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध करायी जाय। कृषक उत्पादक संगठन के टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के प्रभारी अरविन्द मिश्रा को निर्देश दिया कि जिले यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर एफपीओ से जुड़े किसानों का डाटा अद्यतन करना सुनिश्चित करें जिससे बड़ी कम्पनियां कृषकों के उत्पादन को क्रय कर सकें। सीडीओ ने किसानों का आहवान किया फसलों की सुरक्षा हेतु कीट नाशकों के स्थान पर लाईट ट्रैप का अधिक से अधिक उपयोग करें।
लखनऊ से आये अधिकारी बृज मोहन सिंह ने आईपीएम प्रयोग के तरीके बताये। उन्होनें किसानों से कहा कि आईपीएम उपयोग कर फसलों एवं पौधों के कीट/रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है तथा रसायनमुक्त खाद्यान्न उत्पादन कर आय वृद्धि की जा सकती है। उन्होनें उपस्थित एफपीओ तथा कृषकों से कहा कि वे कभी भी उनसे दूरभाष पर आईपीएम उपयोग की जानकारी प्राप्त कर सकते है। बैठक में उपस्थित किसानों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये तथा उन्हें सलाह दिया कि बैगन, मिर्चा, खीरा, भिन्डी, लौकी आदि फसलों में रसायनों का उपयोग न किया जाय।
उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा ने उपस्थित सभी एफपीओ को विषमुक्त खेती तथा कीट/रोग नियंत्रण हेतु लाइट ट्रैप के प्रयोग की सलाह दी। उन्होनें जिले के प्राकृतिक खेती कल्स्टर से जुड़े किसानों को विषमुक्त खेती को प्रत्येक दशा में अपनाने की सलाह दी। जिला कृषि अधिकारी बहराइच ने बैठक में उपस्थित किसानों को बताया कि यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है शीघ्र ही एक-दो रैक आने वाली है जिससे और उपलब्धता हो जायेगी। बैठक में जनपद के एफपीओ एवं किसानों को मक्का रोपाई के लिए महराष्ट्र की स्ट्राटअप एग्रो स्योर कम्पनी द्वारा विकसित मैनुवल सीड ड्रिल का प्रदर्शन किया गया तथा इसकी विशेषता टेक्निकल स्पोर्ट यूनिट के अरविन्द मिश्रा द्वारा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा व शिशिर कुमार वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसंद, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव कुमार तिवारी, को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, के.वी.के बहराइच के डॉ. शैलेन्द्र सिंह एवं नानपारा के कृषि वैज्ञानिक, मण्डी सचिव धनंजय सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश कुमार सिंह, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड कैलाश जोशी एवं विद्युत नलकूप, लघु सिचाई सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक मुन्ना लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता, रूद्रसेन वर्मा, ओमपाल सिंह, संजय कुमार यादव, सगीर अहमद, राहुल सिंह, राम प्रवेश मौर्य, धमेन्द्र चौधरी, पेशकार पटेल, अनन्त प्रकाश मौर्य सहित अनेकों प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
