मृतका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

मृतका के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर – आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को पीड़ित जौहर अली पुत्र स्वर्गीय मु0 इन्द्रीश ग्राम मदरहा ककटहॉ थाना पुरन्दरपुर निवासी द्वारा बताया गया कि अपनी बेटी की शादी 2023 जियाउल हक पुत्र इस्माइल खान निवासी पारसी गनवरिया थाना बेलहर कला जनपद संत कबीर नगर से मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी में मृतका के पिता की तरफ से चार पहिया वाहन भी दिया गया था दहेज के रूप में उसके बावजूद भी मृतका के ससुराल पक्ष के लोग 04 लाख रुपए की बार-बार मांग कर रहे थे।
दोनों लोगों के द्वारा एक 09 माह की बच्ची भी है।
आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को सुबह लगभग 9:30 के आस पास दूसरे के द्वारा बताया गया कि मेरी पुत्री नसीम खातून की मृत्यु हो चुकी है हम लोग बेटी के ससुराल आए और बेटी के ससुराल के लोग बेटी की अंतिम सांस अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। लेकिन मृतका के पिता तथा अन्य संबंधियों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए। संदेह होने पर मृत्यु का के पिता द्वारा 100 नंबर को बुलाया गया तथा इस घटना की सूचना बेलहर थाना को दिया गया।
मृतका की लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला चिकित्सालय ले आए।
मृतका के पिता व चाचा ने बताया कि बेटी का शरीर काला पड़ गया है जिससे आशंका जताई जा रही की ससुराल पक्ष के द्वारा जहर देकर हत्या की गई है।