मिशन शक्ति कार्यशाला में छात्रों को बताये गये सुरक्षा के गुण
मिशन शक्ति कार्यशाला में छात्रों को बताये गये सुरक्षा के गुण


मगहर । मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को मगहर स्थित सेवाश्रम आईडियल पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची महिला एसओ सरोज शर्मा ने महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के बारे जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया ।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। जागरूकता बढ़ाकर, सुरक्षित वातावरण स्थापित करके और कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करके, मिशन महिलाओं के जीवन को बदलने और एक ऐसा समाज बनाने का प्रयास करता है। इस दौरान छात्राओ को विभिन्न टोल फ्री नंबरों की जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया। इस दौरान प्रबन्धक आतिफ ओबैद, प्रधानाचार्य अबरार अहमद, आदिल ओबैद आदि मौजूद रहे।
