मिशन शक्ति से ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया

*मिशन शक्ति से ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया*
*रिपोर्ट दिलशाद अहमद*
*आज का भारत लाइव*
रिसिया बहराइच
थाना रिसिया की पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, एवं अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा, व क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह के निर्देशन में बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय के निर्देशन में पंचायत भवन भोपतपुर में गांव की बच्चीयों, महिलाओं को मिशन शक्ति से अवगत कराया।
उ0 नि0 पन्नालाल गोंड ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति नियमों की जानकारी दी, बताया कि उन्हें किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है रास्ते में जाते समय उनके साथ कोई घटना होती है। जरुरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108, एक्ट व साइबर संबंधित अपराध व अपराधियों के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी। तथा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी।। अस दौरान उ0 नि0 पन्नालाल गोंड, हे0 का0 नागेन्द्र यादव,
म0 आ0 स्मिता ,, म0 आ0 रजनी, समेत मौजूद रहे ।।