मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने दो को दबोचा

मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने दो को दबोचा
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
मिशन शक्ति टीम थाना रिसिया द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति टीम द्वारा शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों की धड़ पकड़ के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सीओ पयागपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय की अगुवाई में शांति व्यवस्था कायम रखने की नियत से महिला उप निरीक्षक कोमल कश्यप उप निरीक्षक शेष नाथ यादव मय हमराह के साथ इसराइल उर्फ छांगू पुत्र चुमकई निवासी राम पुर बराई,दिलीप पुत्र घसीटे निवासी इटीहा ,चफरिया,थाना रिसिया को गिरफ्तार किया गया है।