मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को एक दिन के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक पदों का दायित्व सौंपा गया

मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को एक दिन के लिए जिला स्तरीय प्रशासनिक पदों का दायित्व सौंपा गया
एक दिन के लिए छात्रा बनी पुलिस अधीक्षक बहराइच राधिका
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच मिशन शक्ति चरण -5 के कार्यक्रम के अंतर्गत आज कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को एक दिन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय प्रशासनिक पदों का दायित्व सौंपा गया। जिला अधिकारी के रूप में राधिका ( कक्षा 7 ), पुलिस अधीक्षक के रूप में अंजलि ( कक्षा 6), मुख्य विकास अधिकारी के रूप में रांची देवी ( कक्षा 8) और बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में आस्था कश्यप( कक्षा 8) ने भूमिका निर्वहित की। इस क्रम में सभी अधिकारियों ने बुके देकर इन छात्राओं का स्वागत किया व उपहार स्वरूप बैग, स्टैशनरी किट और सामान्य अध्ययन की बुक देकर इनको अभिप्रेरित किया। सभी अधिकारियों ने इन पदों तक कैसे पहुँचा जाये इसकी रणनीति व तैयारी का स्तर क्या हो इसकी जानकारी छात्राओं को दी। विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण कैसे हो इससे भी अवगत कराया गया। समस्त अधिकारी गणों से मिलकर उक्त छात्राएं काफी प्रफुल्लित नजर आयीं।