मौसम को देख मंद हो गई बरदहिया में गर्म कपड़ो की बाजार

मौसम को देख मंद हो गई बरदहिया में गर्म कपड़ो की बाजार !
संतकबीर नगर- मगहर! गर्म कपड़ो के कारोबारी मौसम की सख्ती और मंदी की मार झेल रहे है। जो मौसम बदलने व ठण्ड पड़ने की राह देखते देखते अंतिम पड़ाव पर पहुंच गये है। हालत यह है कि दुकानदार अपने गर्म कपड़ो को औने पौने दाम पर बेचने को मजबुर है।
खलीलाबाद की बरदहिया बाजार में गर्म कपड़ो की मंडी सजती है। जो ठण्ड आते ही गुरजार हो जाती है। यहां प्रदेश व देश के कोने-कोने से दुकानदार व खरीदार आते है। गर्म कपड़ो के कारोबारियो को पिछले वर्ष आर्थिक नुकसान की भरपाई की इस वर्ष उम्मीद लगाये बैठे थे। जो शुरूआत से ही मौसम बदलने व ठण्ड बढ़ने की आस लगाये बैठे थे। इसके इंतजार में अंतिम पड़ाव में पहुंच गये और नही बदला मौसम का मिजाज। इस कारण दुकानदारो के चेहरे मुरझा गये और अपने माल इन दिनों औने पौने दाम पर बेचने को मजबुर है। हालात यह कि जो दुकानदार कल ग्राहकों को माल नही दे पा रहे आज वह ग्राहक को चिल्लाकर रेट गिराकर अपने माल निकालने की फिराक में है। जिससे बाजार का माहौल बहल गया है और दुकानदार निराश व हताश हो गये है। जो बाजार भरी और जाम की स्थिति से कराह रही थी। वह समय से पहले खाली व वीरान नजर आ रही है। बाजार न चलने से कुछ दुरानदारों ने दुकान लगाना छोड़ दिया। जिनके फड़ खाली है।