माउन्ट वैली अकादमी के सफल छात्र सम्मानित

माउन्ट वैली अकादमी के सफल छात्र सम्मानित
संतकबीर नगर। मगहर-माउन्ट वैली अकादमी मगहर में वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के माता-पिता, अभिभावक, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ तथा छात्र व छात्राएं हर्षोउल्लास के साथ सम्मलित हुए। इस समारोह में बच्चों को खेलकूद, अनुशासन, नियमितता और विभिन्न विषयों में उनके शैक्षिक उपलब्धि के लिए प्रत्येक कक्षा से पांच बच्चों को मंच पर उन्हे अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान घोषित वार्षिक परीक्षा में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर के टापर्स कृशा श्रीवास्तव (यू के जी), निधि (क्लास 3), अजहान खान (क्लास 7) को ब्रांड न्यू साइकिल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश बहादुर श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती आशा श्रीवास्तव, प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य शुभकामना दी।