मौनी अमावस्या पर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

श्री कपूरे बाबा मंदिर पर मेला लगा।
*मौनी अमावस्या पर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
रिसिया के बंगला चक में कपूरे बाबा मंदिर पर मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु जन उमड़ पड़े,दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ था।
बंगला चक में स्थित पांडव कालीन मंदिर कपूरे बाबा आश्रम पर पिछले एक हफ्ते से श्री मद भागवत कथा चल रही थी,जिसका समापन मंगल वार को हुआ, हवन पूजन के बादउस दिन भंडारा भी हुआ,बुधवार को सुबह से पूजा अर्चना के बाद भंडारा चल रहा था,दोपहर बाद से दर्शन करने के लिए कपूरे बाबा मंदिर पर आस पास गांवो के साथ पूर्वांचल से आकर बसे लोगो ने दर्शन करने के लिए तांता लगा दिया,इस मंदिर पर प्रतिवर्ष मौनी अमावस्या पर मेला लगता है। मेले के इंतजाम की पूरी देख रेख़ प्रधान उमा देवी, प्रतिनिधि सरोज सिंह,सुरेश सिंह के हाथो में थी, पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह स्वयं सुबह से ही कैंप कर रहे थे। ग्राम पंचायत सचिव महेश मिश्र ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, प्रधान भैसाहा शिव प्रसाद, बाबू सिंह,धर्मेंद्र सिंह राठौर, सचिव महेश मिश्रा, अशोक शर्मा,
निर्भय सिंह, राजेश तिवारी, सहित मोजूद रहे