मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा( शव के इलाज के बदले जबरन पैसा लेने का लगाया आरोप

0

बहराइच – मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा( शव के इलाज के बदले जबरन पैसा लेने का लगाया आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

एंकर – जनपद बहराइच के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रसासन पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाते हुए अस्पताल को सीज किये जाने की मांग की है/
बताया जा रहा है कि बहराइच श्रावस्ती सीमा पर स्थित चन्द्रावती विटाना हॉस्पिटल में श्रावस्ती के एक मरीज को 11 दिन पूर्व भर्ती करवाया गया था,परिजनों का कहना है अस्पताल में भर्ती मरीज पट्टे की 7 दिन पूर्व ही मौत हो गयी थी लेकिन मोटी रकम वसूल करने के लिए अस्पताल की तरफ से उसे जिंदा बताकर इलाज के नाम पर पैसा लिया जा रहा था,
मृतक पट्टे की पत्नी रेशमा का आरोप है कि इस हॉस्पिटल में मुर्दे के इलाज के एवज में बार बार पैसे की मांग की जा रही थी जब परिवार के लोग पैसा देने में असमर्थ हो गए तो मृतक के शव को उनके हवाले सौप दिया गया जिसके बाद शव को देखते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया और देर रात से प्रदर्शन कर हॉस्पिटल को सीज कर डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है/
मौके पर पहुँची एसडीएम पूजा चौधरी ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और मामले की टीम से जांच करवाएं जाने का आश्वासन दिया/

बाइट – रेशमा ( मृतक की पत्नी)
बाइट – गेंदा ( मृतक की माँ)
बाइट – पूजा चैधरी ( SDM )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...