मनेरा भारत पैट्रोलियम पेट्रोल पंप पर कम डीजल डालने पर हुआ हंगामा।

मनेरा भारत पैट्रोलियम पेट्रोल पंप पर कम डीजल डालने पर हुआ हंगामा।
डीजल पेट्रोल जलने वाले वाहन स्वामी हो जाए सतर्क, किसी भी पेट्रोल पंप पर हो सकता है आपके साथ धोखा।
पेट्रोल पंप संचालक ने 49 .600 लीटर का कार चालक को दिया बिल ।
कार टंकी से निकला 44 लीटर डीजल कार चालक ने किया हंगामा।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
चोर किसी भी तरह आपकी जब कर सकते हैं खाली, रूप भले ही अलग-अलग हो लेकिन उनका काम है आपका जब खाली करना, इसी संख्या श्रृंखला में आते हैं पेट्रोल पंप ,जी हा
उ0 प्र0 के संतकबीरनगर जिले के NH 28 के मनियरा स्थित भारत पेट्रोल पंप पर घटतौली का मामला सामने आया है। यहाँ एक कार में तेल डलवाने आये चालक ने पंप कर्मी से डीजल टैंक फुल करने की बात कही।
इस पर पंप कर्मी ने डीजल टैंक फुल कर उनको 49.60 लीटर की पर्ची चालक को थमा दिया। चालक का आरोप है कि 35 लीटर के टैंक में पंप कर्मी ने 49.600 लीटर डीजल डाल दिया।
जबकि, यह बात कार चालक को हजम नहीं हुई। इसी बात से नाराज़ कार चालक और वाहन मालिक ने मामले की शिकायत मैनेजर से की।
इस दौरान दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर मौके पर बांट- माप विभाग के अधिकारी R.B.बर्मा और 100 नंबर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में चले हंगामा के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने घटतौली की शिकायत की जांच की। अधिकारियों के मेजरमेंट में सिर्फ 44 लीटर ही पेट्रोल कार की टंकी से मिला।
इस पर अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित मशीन को सील कर दिया है।