मंडी गेट के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत

Oplus_16908288
मंडी गेट के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत।
मुण्डन संस्कार हेतु सब्जी लेने मंडी जा रहा था व्यक्ति।
नाती के मुण्डन की खुशिया मातम में बदली !
बस्ती – पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास शनिवार की सुबह सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहें एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे चौकी हड़िया व थानाध्यक्ष द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं।
थाना क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी निवासी 55 वर्षिय मेवालाल पुत्र स्व रामदेव वाइक से सब्जी लेने हाइवे के सब्जी मंडी जा रहे थे। अभी ये राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट नम्बर एक के पास पहुँचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें रौद दिया। जिससे इनका सिर सड़क से चिपक गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मेवालाल के पुत्र सुनील कुमार द्वारा थाना पुरानी बस्ती पुलिस को लिखित तहरीर दी गई हैं। तहरीर के माध्यम से बताया कि आज मेरे घर पर मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। पिता मेवालाल जो शनिवार की खुबह साढ़े सात बजे घर से बाइक लेकर सब्जी आदि की खरीदारी करने अमोली स्थित सब्जी मंडी जा रहे थे।लखनऊ गोरखपुर लेने पर सब्जी मंडी गेट से पहले किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए मेरे पिता जी को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई है। मौके पर पहुँचे पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह, आरक्षी बलवन्त यादव मय टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। परिजन भी घटना स्थल पर पहुच गये थे। शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेंज दिया गया हैं। कहा कि दुर्घनाकारित अज्ञात वाहन को ट्रैस किया जा रहा है।