मंद बुद्धि वृद्ध अस्वस्थ मिला,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Oplus_16908288
मंद बुद्धि वृद्ध अस्वस्थ मिला,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद

बहराइच – थाना रिसिया के इटकौरी चौराहे पर कस्बा रिसिया की पुलिस को एक वृद्ध बीमार अवस्था में पड़ा मिला,जो मंद बुद्धि का था, सूचना मिलते ही चौकी कस्बा की पुलिस उप निरीक्षक किशन कुमार, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, हे0 का0 जितेन्द्र कुमार का0 शुभम वर्मा का0 देवेन्द्र कुमार ने एंबुलेंश की सहायता से सी. एच. सी. रिसिया भेजवाया,और सोशल मीडिया तथा व्हाट्स एप ग्रुप के जरिए फोटो शेयर कर पहचान करने की गुजारिश किया,बाद में वह मंद बुद्धि का वृद्ध मुन्नवर खान पुत्र मुन्ना उम्र 65 वर्ष निवासी परसा कोदी निकला, जिसका इलाज हुसैन पुर मोहम्मद पुर का नईम तीन वर्ष से निर्मला हास्पीटल बहराइच में इलाज करा रहा था,वृद्ध का नईम दामाद है। और लड़की के ससुराल में रहता है। बाद में पुलिस ने उसके शुभ चिंतकों को बुलाकर सौंपा दिया क्षेत्र में पुलिस की सराहना हों रहीं !